आजमगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज यूपी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ (Azamgarh) में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 2024 में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। आजमगढ़ (Azamgarh) समेत यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : केजरीवाल बोले-बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, 'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार'
उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार आजमगढ़ (Azamgarh) आ चुका हूं। पहले यहां पर रात में बिजली नहीं रहती थी लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। यूपी का एक भी गांव नहीं जहां बिजली न पहुंची हो। अमित शाह ने आजमगढ़ के बारे में बोलते हुए कहा कि कभी संगीत के लिए मशहूर इस शहर को सपा-बसपा ने बदनाम करने का काम किया है।
यूपी की कानून व्यवस्था का बताया बेहतर
बता दें कि, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने यूपी की कानून व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, सपा और बसपा ने अपने कार्यकाल में आजगमढ़ की छवि खराब करने का काम किया था। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आजमगढ़ (Azamgarh) को वापस उसका सम्मान मिला है। सपा और बसपा के कार्यकाल में यूपी की पहचान दंगा के लिए होती थी। लेकिन जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। उन्होंने एक भी दंगा नहीं होने दिया। उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। आजमगढ़ विकास की नई पहचान बना है।