लखनऊ। छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj Kanpur University) के फरार कुलपति विनय पाठक (Vinay Pathak) ने बीते सोमवार 23 जनवरी को अपना कार्यभार संभाल लिया है। आपको बता दें करीब 2 महीने पहले प्रोफेसर विनय पाठक (Vinay Pathak) पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें कुलपति के ऊपर कई आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद से वह कानपुर विश्वविद्यालय (Kanpur University) से गायब थे। वहीं जब बीते दिनों उनका वेतन जारी किया गया था। तब कई सवाल उठे थे कि आखिर उनको वेतन कैसे दे दिया गया। लेकिन प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि उनके वेतन के लिए राजभवन से संस्तुति की गई थी। जिस वजह से उनका वेतन जारी किया गया था।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में भर्ती अनियमितता मामले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,रखी ये शर्तें
साथियों,
ना पुलिस पकड़ पाई, ना सीबीआई।
बधाई हो बधाई। ।
जिन खड़ाऊं के साथ अभी तक कुर्सी चल रही थी,
उनका गंगा में विसर्जन किया जाएगा।
बुधवार , 25 जनवरी 2023
01 बजे दोपहर
गंगा नदी, सरसैया घाट
सभी साथी #खड़ाऊं_विसर्जन_कार्यक्रम में 12:30 बजे आना है pic.twitter.com/KEpeiVFJ64— Amitabh Bajpai (@AmitabhBajpai) January 23, 2023
इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई ने बुधवार को अभिनव विरोध प्रदर्शन का रवैया अपनाते हुए खड़ाऊं विसर्जन कार्यक्रम दोपहर एक बजे गंगा नदी, सरसैया घाट कानपुर में आयोजित किया। अमिताभ वाजपेई ने पोस्टर जारी कर कहा कि महान कुलपति प्रो. विनय पाठक ससम्मान कुर्सी पर विराजमान हो गए। न पुलिस पकड़ पाई, न सीबीआई,बधाई हो बधाई। जिन खड़ाऊं के साथ कुर्सी चल रही थी, उनका विसर्जन किया जा रहा है।
पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित
फरार कुलपति विनय पाठक ‘तुस्सी ग्रेट हो’, सपा विधायक ने कानपुर यूनिवर्सिटी गेट पर किया था सम्मान समारोह
बता दें कि इससे पहले छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahuji Maharaj Kanpur University) और आगरा विश्वविद्यालय (Agra University) के कमीशनखोर फरार कुलपति प्रो. विनय पाठक (Commissioned absconding Vice Chancellor Prof. Vinay Pathak) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मोर्चा खोलते हुए बीते नौ जनवरी सोमवार दोपहर को कानपुर यूनिवर्सिटी गेट (Kanpur University Gate) के बाहर अब तक गिरफ्तारी से बचे रहने पर पार्टी उनका सम्मान समारोह किया था। सैकड़ों की संख्या में छात्रों को भी शामिल हुए थे।
Selfie with #खड़ाऊं_of_फरार_कुलपति_विनय_पाठक pic.twitter.com/du5nNBG471
— Amitabh Bajpai (@AmitabhBajpai) January 9, 2023
पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता
आर्य नगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी (SP MLA Amitabh Bajpai from Arya Nagar seat) ने तुस्सी ग्रेट हो नाम से पोस्टर और बैनर भी पार्टी ने छपवाएं थे। सपा विधायक ने कहा था कि 2 माह से फरार हैं। इस दौरान पद पर कायम रहते हुए वेतन भी पा रहे हैं। कैंट विधायक मो. हसन रूमी और आरएलडी के पदाधिकारी भी शामिल थे। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था।