SP MLC Pushpraj Jain: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी और कन्नौज के बड़े कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के यहां आयकर का छापा जारी है। चार दिनों से लागातार आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। इस बीच खबर आ रही है कि पुष्पराज जैन को हिरासत में ले लिया गया है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
सूत्रों ये भी बता रहे हैं कि आईटी की टीम देर रात उन्हें लेकर कानपुर पहुंची है, जबकि एक टीम पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर है। सूत्रों की माने तो कानपुर में उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, सपा एमलएसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उनके मुंबई स्थित ठिकानों से आईटी की टीम को शनिवार दो करोड़ रुपये मिलने की बात कही जा रही है।
सूत्रों की माने तो सामने आया है कि पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पुष्पराज जैन के यहां हुई छापेमारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जब चुनाव आता है तो ये भी चुनाव लड़ने के लिए आ जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि इन एजेंसियों से भी भाजपा ने गठबंधन कर लिया है।