UP News: बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बैठक के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिल गयी है।
पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी
कहा जा रहा है कि, दिवाली से पहले ही कैबिनेट का यूपी में विस्तार हो सकता है। इस कैबिनेट विस्तार में ओपी राजभर को मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
बता दें कि, एनडीए का हिस्सा बनने के बाद से ही ओपी राजभर को मंत्री बनाए जाने की अटकलें चल रहीं थीं। ओपी राजभर ने भी कई बार इसको लेकर दावा किया था। उन्होंने कहा था कि नवरात्रि में वो मंत्री बन जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।