Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Mohammed Shami Arjuna Award: चिराग और सात्विक खेल रत्न अवॉर्ड से हुए सम्मानित, शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Mohammed Shami Arjuna Award: चिराग और सात्विक खेल रत्न अवॉर्ड से हुए सम्मानित, शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

Mohammed Shami Arjuna Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने खेल अवॉर्ड्स सबसे बड़े सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) को सम्मानित किया है। जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धारदार गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, खेल अवॉर्ड्स के लिए मंगलवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें राष्ट्रपति ने खेल अवॉर्ड्स से खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में शमी समेत 26 एथलीट्स शामिल हैं। अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले एथलीट्स में ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर. वैशाली (शतरंज), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ) और कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी) का नाम शामिल है।

इसके अलावा सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु ), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट) और प्राची यादव (पैरा कैनोइंग) को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Advertisement