Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. गांवों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता, 200 युवाओं ने विभिन्न खेलों में लिया हिस्सा

गांवों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता, 200 युवाओं ने विभिन्न खेलों में लिया हिस्सा

By शिव मौर्या 
Updated Date

संडीला। बहेंनदर व संडीला ब्लॉक के चार गांव की युवाओं के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेलजोल संस्था और इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड द्वारा करवाया गया। मेलजोल संस्था सालों से भारत के स्कूल, गांव, शहर के बच्चे, अध्यापक एवं बच्चों के माता-पिता, महिलाएं व युवाओ के साथ सामाजिक और आर्थिक शिक्षा पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में स्थित चार गांव के साथ पिछले तीन सालों से निरंतर कार्यरत है।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

इन चार गांव में संस्था के कार्य बच्चों को तकनीकी शिक्षा, बच्चों को खेल के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना, गांव में साफ सफाई स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकना तथा पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ने का कार्य इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के साथ मिलकर लगातार कर रही है। इन चार गांव में संस्था लगभग 1000 परिवारों के साथ दिन प्रतिदिन संपर्क में रहकर ग्रामीण विकास पर कार्य कर रही है।

आज हुई खेल प्रतियोगिता में चारों गांव के लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। प्रमुख खेलों में महिला व पुरुषों की 200 मीटर की दौड़ तथा महिला व पुरुषों के खो-खो गेम और हैंडबॉल गेम भी करवाया गया। सभी गांव के युवाओं के मध्य कबड्डी भी करवाई गई और अंत में सभी खेलों में जीते हुए युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया|

प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र का कहना है कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है एक साथ आकर खेल खेलने से बच्चों में अपनेपन की भावना उजागर होती है तथा साथ ही मानसिक एवं भौतिक रूप से बच्चे विकसित भी होते हैं। इस खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर सूर्या, जहांन सिंह जी, महिपाल जी, प्रमोद जी व अन्य अतिथि।सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया।

 

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
Advertisement