नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच किंग्समीड डरबन में हो रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा था और 20.4 ओवर का खेल हो सका था। वहीं, खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी पारी को 80 रन से आगे बढ़ाते हुए 191 रन पहुंचाया और ऑल आउट हो गई। इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। साउथ अफ्रीका (South Africa) के गेंदबाजों के आगे इस पारी में श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका।
पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक
श्रीलंका पर भारी पड़ी अफ्रीकी गेंदबाजी
श्रीलंका की टीम (Sri Lankan Team) इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 13.5 ओवर ही खेल सकी और 42 रन बनाकर ढेर हो गई। इस दौरान तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अकेले ही 7 बल्लेबाजों का शिकार किया। मार्को यानसन ने सिर्फ 6.5 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। मार्को यानसन के अलावा गेराल्ड कोएट्जिया ने भी 2 विकेट अपने नाम किए और कागिसो रबाडा को 1 सफलता मिली।
बता दें, श्रीलंका की टीम (Sri Lankan Team) इस पारी में सिर्फ 83 गेंदों में ऑलआउट हो गई, इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदबाजों पर ऑल आउट होने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 75 गेंदों में 30 रन पर आउट हो गई थी। यानी टेस्ट क्रिकेट में 100 साल बाद किसी टीम का इतना बुरा हाल हुआ है।
श्रीलंका के साथ पहली बार घटी ये घटना
पढ़ें :- U19 World Cup 2026 : कल से शुरू हो रहा जूनियर क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप, वैभव सूर्यवंशी पर होंगे नजरें, देखें- पूरा शेड्यूल
श्रीलंका ने इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका की टीम 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, ये पहला मौका है जब वह 50 रन का आंकड़ा छूए बिना टेस्ट में ऑल आउट हुई है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका (South Africa)ने पहली बार किसी टीम को इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 2013 में न्यूजीलैंड को 45 रन पर ढेर किया था।