Sri Lanka crisis : गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति आवास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्र होने के बाद कम से कम 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ् कोलंबो शहर के अधिकांश हिस्सों में कुछ समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। कर्फ्यू शुक्रवार सुबह 5 बजे हटा लिया गया है। कर्फ्यू कोलम्बो उत्तरी, कोलम्बो दक्षिणी, कोलम्बो मध्य, नुगेगोडा, माउंट लवीनिया और केलानिया पुलिस डिवीजनों में लागू किया गया था।
पढ़ें :- Video-जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई,कार्यवाही स्थगित
श्रीलंका में विदेशी मुद्रा की कमी के कारण ईंधन, रसोई गैस और बिजली कटौती जैसे आवश्यक सामानों की कमी हो गई है। संकटग्रस्त मुल्क के कई हिस्सों में 13-13 घंटों तक बिजली गायब रहती है, क्योंकि विदेशी मुद्रा की किल्लत के चलते ईंधन आयात संभव नहीं हो पा रहा है.