Sri Lanka Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रही श्रीलंका की स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है। एक बार फिर वहां पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम और राष्ट्रपाति आवास के लिए कूच किया है। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। दरअसल, प्रदशर्नकारी तब भड़के जब उन्हें जानकारी हुई कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने आज सुबह कोलंबो से मालदीव भाग गए हैं।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
वायुसेना के विशेष विमान से वह अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ मुल्क से फरार हो गए हैं। दरअसल, आज उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी देना था। राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबरों से प्रदर्शनकारी फिर से भड़क गए हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं।
सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इस बीच श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है। लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा की। इस बीच कोलंबो की सड़कों में स्थिति बेकाबू हो गई है।
हेलीकाप्ट से प्रदर्शनकारियों पर रखी जा रही नजर
श्रीलंका में सड़कों पर हालात बेकाबू हो चुके हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बाहर जमा हैं। ऐसे में उन पर हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर पीएम आवास व संसद के आसपास चक्कर लगा रहे हैं