Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के भी देश छोड़ने की खबरे आ रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वो मालदीव से सिंगापुर भागने की तैयारी में हैं। इससे पहले उन्हें सुबह मालदीव में उतरने की इजाजत नहीं मिली थी लेकिन, किसी तरह एंट्री हो पाई।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
उधर, प्रदर्शनकारियों का श्रीलंका में प्रदर्शन जारी है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एक न्यूज चैनल में कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास में भी घुस गए हैं। इस बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने घोषणा की है कि नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, ट्राई फोर्स कमांडरों और आईजीपी की एक समिति नियुक्त की गई।
उन्होंने कहा कि समिति को राजनेताओं के हस्तक्षेप के बिना कार्य करने का पूरा अधिकार दिया जाएगा। विक्रमसिंघे ने सेना और पुलिस को उपद्रव थामने के निर्देश दिए हैं।