Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े दिग्गज क्रिकेटर ने सुनाया अपना दर्द , चुकाई भारी कीमत

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े दिग्गज क्रिकेटर ने सुनाया अपना दर्द , चुकाई भारी कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बदहाली के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। देश में आम आदमी के साथ् ही सेलीब्रिटी भी बिगड़े हालात में परेशान हो रहे है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने ट्वीट करके अपनी पीड़ा व्यक्त की। गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने पेट्रोल भरवाने के लिए दो दिन से कतार में लगे होने का दुख जाहिर किया है। इसके अलावा उन्होंने मात्र 3 दिन तक चलने वाले ईंधन की कई हजार रुपये कीमत चुकाई है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

खबरों के अनुसार,श्रीलंका के तेज गेंदबाज को गाड़ी में तेल भरवाने के लिए लंबी कतार में 2 दिन तक इंतजार करना पड़ा। तेज गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने ट्वीट करके   कहा कि हम बड़ी समस्या में हैं। मैं पिछले 2 दिनों से तेल भरवाने के लिए कतार में खड़ा हूं। मैंने इसे 10,000 रुपये में भरवाया है, जो 2-3 दिनों तक ही चलेगा। उन्होंने कहा कि इतने कम पेट्रोल की वजह से वह मैच प्रैक्टिस तक के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

श्रीलंका में गहराए आर्थिक और सियासी संकट के बीच वहां तेल के लिए मारामारी का आलम है। महंगाई की मार से गुजरते लोगों को पेट्रोल-डीजल भराने के लिए दो-दो दिन तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है। पिछले हफ्ते प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace) पर कब्जा कर लिया था। उसकी तस्वीरें देश-दुनिया में वायरल हुई थीं। बाद में पीएम कार्यालय सहित अन्य कई सरकारी इमारतों को भी प्रदर्शनकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया था।

Advertisement