Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर वहां पर हाहाकार मचा हुआ था। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मालदीव से वो सिंगापुर के लिए रावाना हो गए हैं। उन्हें सिंगापुर ले जाने के लिए निजी विमान मालदीव पहुंचा था।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
उधर, कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी वहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी में गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया था। हालांकि, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास पर भी जमे हुए हैं। इसको लेकर सेना ने संसद भवन की सुरक्षा के लिए टैंकों की तैनाती की है।
जगह-जगह पर सेना के जवान तैनात हैं। इन सबके बीच आज प्रदर्शनकारी थोड़ा शांत हुए हैं। प्रदर्शनकारी सरकारी बिल्डिंग्स को छोड़ने के लिए तैयार हो गये हैं। मतलब अब राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय, पीएम ऑफिस से प्रदर्शनकारी हट जाएंगे। ऐसा शांति की बहाली के लिए किया जाएगा।