Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lanka Economic crisis: पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति पहले ही छोड़ चुके हैं आवास

Sri Lanka Economic crisis: पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति पहले ही छोड़ चुके हैं आवास

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sri Lanka Economic crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है। खाने-पीने से लेकर डीजल-पेट्रोल की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राष्ट्रपति भवन में आज प्रदर्शनकारी घुस गए। इसको देखते हुए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) भाग निकले। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका में गृहयुद्ध के बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

उन्होंने आपात बैठक के दौरान इस्तीफे की पेशकश की। पीएम विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि उनके इस्तीफे से देश में सर्वदलीय सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, आर्थिक तंगी के कारण श्रीलंका में गृहयुद्ध की स्थित हो गई है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, हाल में ही महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने देश की कमाल संभाल थी। हालांकि, अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रपति ने छोड़ा आवास
श्रीलंका में ​आर्थिक संकट बढ़ता देख वहां पर स्थिति विकराल बनी हुई है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति गोयबाया राजपक्षे परिवार समेत राष्ट्रपति भवन छोड़ चुके हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रीलंकाई मीडिया दावा कर रही है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपति के सूटकेट नेवी के जहाज में रखे जा रहे हैं। फिलहाल वे कहां हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

Advertisement