Sri Lanka Presidential Election : आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शुरू हो गया है। स्पीकर ने पहला और रानिल विक्रमसिंघे ने दूसरा वोट डाला है। श्रीलंका की संसद आज गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) की जगह नए राष्ट्रपति (New President) का चयन करने के लिए मतदान कर रही है
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है। मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री से कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए रानिल विक्रमसिंघे और साजिथ प्रेमदासा के हटने के बाद विपक्ष की कमान संभालने वाले सांसद डल्लास अलाहाप्पेरुमा के बीच है। आज होनेवाले चुनाव के बाद श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा और वहां नई सरकार की उम्मीद जगेगी जो आर्थिक तंगी को झेल रही जनता के दुख को हर सके।