Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lanka Presidential Election : श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे चुने गए ,134 वोट हासिल कर  चुनाव जीता

Sri Lanka Presidential Election : श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे चुने गए ,134 वोट हासिल कर  चुनाव जीता

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sri Lanka Presidential Election : श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) बन गए हैं। सांसदों ने उन्हें अपना नया राष्ट्रपति चुना है। विक्रमसिंघे ने संसद में 134 वोट हासिल कर  चुनाव जीता। रानिल  ने दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके को मात दी। विक्रमसिंघे अभी श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं । आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ। राष्ट्रपति चुनाव से पहले श्रीलंकाई संसद के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए श्रीलंकाई संसद में आज सभी सांसद उपस्थित रहे। आज संसद में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी मौजूद थे। श्रीलंका के सांसदों ने छह बार के पूर्व प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति के रूप में चुना।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

 

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
Advertisement