Sri Lanka : कोरोना महामारी को देखते हुए देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए श्रीलंका ने सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश के लिए covid vaccination अनिवार्य कर दिया है। एक गजट अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। श्रीलंका में लोगों को बूस्टर खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खबरों के अनुसार, प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘टीके की पूरी खुराक लेने का सबूत दिखाए बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान में प्रवेश नहीं करेगा। इस नये नियम को 30 अप्रैल से लागू से लागू किया जाएगा।
पढ़ें :- Lebanon’s presidential frontrunner Joseph Aoun : लेबनान की संसद ने सेना प्रमुख जनरल जोसेफ औन को राष्ट्रपति चुना , 2 साल का गतिरोध समाप्त
खबरों के अनुसार,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 1.67 करोड़ से अधिक लोगों ने ही कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली जबकि 1.4 करोड़ लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। केवल 56 लाख लोगों ने तीसरी बूस्टर खुराक ली।