Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आया सामने, खेली जानी है तीन—तीन मैचों की वनडे व T-20 सीरीज

श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आया सामने, खेली जानी है तीन—तीन मैचों की वनडे व T-20 सीरीज

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि हो गई है। तीन वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी और अगले दो मैच 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मैच एक ही मैदान कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका

भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान वे टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि इस दौरे पर एनसीए प्रमुख टीम के कोच होंगे, क्योंकि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर की तिकड़ी टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होगी।

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में होगा। ऐसे में बेहतर होगा कि युवा टीम को द्रविड़ गाइड करें। वह पहले ही युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।

 

पढ़ें :- IND vs ENG T20I and ODI Series: टेस्ट सीरीज हुई खत्म, अब टी20 और वनडे में दिखेगा टीम इंडिया का एक्शन; जानें- कब और कहां खेले पाएंगे मैच
Advertisement