Sri Lankan port Chinese ship : चीनी बैलिस्टिक मिसाइल और उपग्रह ट्रैकिंग जहाज युआन वांग 5 मंगलवार की सुबह दक्षिणी श्रीलंका में गहरे समुद्री बंदरगाह हंबनटोटा ( Hambantota port) बंदरगाह पर पहुंच गया। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोत को लेकर चीन ने कहा , उसके उच्च प्रौद्योगिकी वाले अनुसंधान पोत की गतिविधियों से किसी देश की सुरक्षा प्रभावित नहीं होगी। बैलेस्टिक मिसाइल एवं उपग्रहों का पता लगाने में सक्षम जहाज ‘युआन वांग 5′ स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर दक्षिणी बंदरगाह हंबनटोटा पहुंचा। यह 22 अगस्त तक वहीं रुकेगा।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
2017 में जब से चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह को 99 साल की लीज पर लिया है, तब से भारत और अमेरिका ने चिंता जताई है कि इससे उनके हितों को नुकसान पहुंच सकता है। युआन वांग वर्ग के जहाज अपने द्वारा पारित भूमि की निगरानी कर सकते हैं।