Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB Victory Parade : आरसीबी विक्ट्री परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, महिला समेत 10 से ज्यादा लोगों मौत और दर्जनों घायल

RCB Victory Parade : आरसीबी विक्ट्री परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, महिला समेत 10 से ज्यादा लोगों मौत और दर्जनों घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

बैंगलोर। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया। कारण, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में होने वाली RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium)  के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में महिला समेत 10 से ज्यादा लोगों मौत हो गई है, जिनमें एक महिला शामिल है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivakumar) ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन मैं मौके पर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भावुक फैन्स स्टेडियम में मौजूद थे । हमने सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक स्टाफ की तैनाती की थी। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
Advertisement