Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Star Parivaar Awards: स्टार प्लस की मांओं ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टार परिवार अवॉर्ड्स में लगाई आग

Star Parivaar Awards: स्टार प्लस की मांओं ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टार परिवार अवॉर्ड्स में लगाई आग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्टार परिवार अवॉर्ड्स पांच साल के बाद स्टार प्लस पर अपने ग्रैंड कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है, और प्रशंसक और दर्शक भी इसे लेकर उत्साहित हैं। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर रूपाली गांगुली, प्रणाली राठौड़ और सयाली सालुंखे से लेकर विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा जैसे कई और स्टार प्लस एक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसे रोशन कर दिया।

पढ़ें :- Prime Minister Dr. Manmohan Singh passes away: मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा - बहुत दुख हुआ...

इस कार्यक्रम में स्टार प्लस शो के कलाकारों द्वारा कई प्रस्तुतियां पेश की गईं। इन सबके बीच इस चमकदार रात का एक प्रमुख आकर्षण स्टार प्लस शो की सभी माताओं का प्रदर्शन था, जिन्होंने अपने मूव्स और डांस से मंच पर आग लगा दी।

चाहे वह कजरा रे पर डांस करने वाली ईशा हो या हाय गर्मी गाने पर अपनी अदाएं दिखानेवाली मंजरी हो, यह निश्चित रूप से देखने लायक था। जसलीन और भवानी ने भी खिलजी और क्राइम मास्टर गोगो का रूप धारण किया, जबकि नित्या खलनायक बनीं, लीला सामी-सामी पर झूमी और संतोष ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स में शीला की जवानी पर जमकर डांस किया।

मालती देवी मोगैम्बो बनी हुई थीं। कुल मिलाकर स्टार प्लस की मदर्स आज रुकने नही वाली थी। यह दर्शकों के लिए भी एक शानदार ट्रीट साबित होगी और इन सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को एक मॉडर्न और धमाकेदार अवतार में देखना एक खूबसूरत अनुभव होगा। स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023 में शानदार प्रदर्शनों को एंजॉय कीजिए जो 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होगा।

पढ़ें :- Manmohan Singh Death: पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के किए अंतिम दर्शन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
Advertisement