Stock Market : स्टॉक मार्केट (Stock Market) के लिए जून का तीसरा सप्ताह कुछ अच्छी खबरें लेकर आया है। सोमवार के बाद लगातार मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में उछाल दर्ज किया गया है। जहां सेंसेक्स 934.23 अंक की बढ़त के साथ 52,532.07 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी (Nifty) में 288.65 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 15,638 के आंकड़े पर बंद हुआ है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और अमेरिका का डाओ फ्यूचर्स भी हरे निशान में बरकरार है जिससे घरेलू बाजार को सहारा मिला है। गौरतलब है कि आज शेयर बाजार सुबह ही मजबूती के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 405.99 अंकों के सुधार के साथ 52003.83 पर खुला था। वहीं, एनएसई (NSE)का निफ्टी भी 117.30 अंक चढ़कर 15467.50 पर खुला है।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,333 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 796 शेयर तेजी के साथ और 455 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 82 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 14 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 45 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 37 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 100 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।