लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने मोहनलालगंज तहसील (Mohanlalganj Tehsil) के ग्राम सभा -उत्तर गांव, साथ में लगे हुए क्षेत्र के सरकारी जमीनों पर अवैध प्लाटिंग( Illegal Plotting) को लेकर किया औचक निरीक्षण।
पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें
इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी अवैध प्लाटिंग चल रही हैं उसे चिन्हित करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही अगर राजस्व कर्मियों (Revenue Personnel)व अधिकारियों की संलिप्तता या लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है उन सभी भूमि का धारा 143/80 है कि नहीं यह सुनिश्चित करा लिया जाए साथ ही जिला पंचायत से नक्शा पास है कि नहीं भी सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के द्वारा जो अवैध प्लाटिंग ( Illegal Plotting) , अनाधिकृत कॉलोनियां (Unauthorized Colonies) चिन्हित है उसके खिलाफ एक हफ्ते में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें।
मण्डलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अवैध प्लाटिंग ( Illegal Plotting) के द्वारा रजिस्ट्री करायी गयी है। यह भी सुनिश्चित करा लें कि रजिस्ट्री स्टांप शुल्क पूरा लगा है कि नहीं अगर नहीं लगा है । तो स्टांप कमी का मुकदमा संबंधित के खिलाफ दर्ज किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हनुमान मौर्या मोहनलालगंज, लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के अधिकारी उपस्थित रहे।