Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Stuart Broad Retirement : भारत के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के हैं दो सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, अब अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Stuart Broad Retirement : भारत के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के हैं दो सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, अब अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

By Abhimanyu 
Updated Date

Stuart Broad Retirement News : लंदन में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज सीरीज के 5वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रॉड ने घोषणा की है कि यह उनका आखिरी मैच होगा। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही घरेलू मैचों में भी नहीं खेलेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: मतदान में क्रिकेटर बढ़ चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा, सचिन-सूर्यकुमार यादव ने डाले वोट

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड का काफी लंबा क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और करीब 17 साल तक इंग्लैंड के लिए अपना योगदान दिया। अपना 167 टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉड के नाम अभी तक 602 विकेट हैं। इस सीरीज में उन्होंने 600 विकेट लेने का कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ही हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर 

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंग्लैंड (England) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में खेला था, 121 वनडे में 178 विकेट उनके नाम हैं। जबकि वह 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम का वह हिस्सा रहे, टी-20 करियर में 56 मैचों में 65 विकेट उनके नाम हैं। टेस्ट में उनका करियर काफी लंबा रहा और मौजूदा समय में वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलते थे, उन्होंने टेस्ट में बल्लेबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी। टेस्ट में ब्रॉड ने एक शतक और 13 फिफ्टी की मदद से 3656 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में अभी तक 602 विकेट लिये हैं।

भारत के खिलाफ दो शर्मनाक रिकॉर्ड

पढ़ें :- केकेआर को टॉप पर रहने का मिलेगा फायदा, बिना मैच खेले पहुंचेगी फाइनल में!

इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड का योगदान बेहद अहम रहा है, लेकिन क्रिकेट करियर में दो शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम है और दोनों रिकॉर्ड भारत के खिलाफ ही है। पहला रिकॉर्ड किसी टी-20 मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का है। आपको बता दें कि 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। इसके अलावा टेस्ट मैच में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड भी ब्रॉड के नाम है, 2022 में बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35 रन दिये थे।

Advertisement