नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनो टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से तीसरा और चौथा टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इन्हीं दोनो टेस्ट मैचों के परिणाम से ये तय होने वाला है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में कौन सी टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली दूसरी टीम बनेगी।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने बताया है कि अगले टेस्ट मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी ऐसा हमें उम्मीद है।
शाम के वक्त पिंक बाॅल असर दिखाता है। लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारत के पास भी तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है।’ वर्ल्ड चैंपियनशिप का लिहाज से तीसरा और चौथा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।