नई दिल्ली: एक्ने की समस्या जिद्दी पिम्पल्स की तादाद भी बढ़ा देती है और इससे, स्किन पर काले धब्बे भी होने लगते हैं। एक्ने चेहरे के साथ शरीर के कुछ और हिस्सों पर भी दिखायी पड़ता है। जिससे, यह लोगों को मानसिक रुप से भी परेशान कर देता है।
पढ़ें :- Benefits of wearing bangles: सुहागन महिलाओं को क्यो जरुर पहननी चाहिए चूड़ियां, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अगर, आप एक्ने की प्रॉब्लम को कम करने के लिए कोई घरेलू और नैचुरल रेमेडिज़ तैयार करते हैं , उनमें कुछ मौसमी फल भी शामिल करें। ऐसा ही एक फल है नन्हें हरे अंगूर, जो स्किन हेल्द सुधारने और एक्ने की समस्या को कम करने में सहायता करते हैं।
अंगूर का रस और फेस पैक
हरे अंगूरचेहरे पर से डेड स्किन सेलस् की परत को हटाते हैं। जिससे, त्वचा की नयी और निखरी परत उभरकर दिखती है। यह फल ब्लड वेसल्स को भी मज़बूती देते हैं। जिससे, त्वचा की लचक बढ़ती है। अंगूरों में मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई स्किन को प्रॉकृतिक मॉश्चराइज़र की तौर पर पोषण और नमी देते हैं। जिससे, त्वचा नर्म और ग्लोइंग बनती है।
अंगूर का फेस पैक
8-10 दानें अंगूर के लेकर उन्हें कुचलकर या मिक्सी में पीसकर एक पेस्ट बनाएं। अब, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे सादे पानी से साफ करें।
ऑयली स्किन
अगर, आपका स्किन टाइप ऑयली है तो, अंगूर के पेस्ट या रस में थोड़ी-सी मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इससे, फेस पैक
पढ़ें :- Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के बाद होने लगती है दर्द और जलन या दाने, तो फॉलो करें ये टिप्स
ड्राई स्किन
जिनकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई या रूखी है। उन्हें, अंगूर के साथ गुलाब जल और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए