Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों की बदहाल स्थिति को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों की बदहाल स्थिति को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)के नेतृत्व में छात्रों का वॉश बेसिन, साफ-सफाई और पानी की समस्या सहित प्रमुख मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

पढ़ें :- Lucknow University में छात्रावास के खाने व जर्जर कक्षाओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन, प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों भीषण गर्मी में शुद्ध व शीतल पेय जल नहीं मिल रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रावासों में शौचालय में ताला लगाया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों कहना है कि मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।लखनऊ विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ऑफिस के बाहर अधिष्ठाता के बाहर जाते वक्त गाड़ी के आगे छात्र लेट गए । इसके बाद अधिष्ठाता के ड्राइवर ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे एक छात्र को काफी चोटें आई हैं। इतने जिम्मेदार पद पर बैठे होने के बाद भी इस तरह से कोई कृत्य करें तो विश्वविद्यालय प्रशासन को छवि को धूमिल ही कर रहे हैं।

पढ़ें :- 67th Convocation of Lucknow University : आनंदीबेन पटेल ने कहा-विद्यार्थी अर्जित ज्ञान को सार्थक व सकारात्मक रूप से समाज को वापस करें

अधिष्ठाता छात्र कल्याण के वाहन से विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री अक्षय प्रताप सिंह को धक्का लगा ,जबकी प्रो. पूनम टंडन स्वयं थी वाहन मे मौजूद थीं। छात्र की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। एक और छात्र के चक्कर आने से बेहोश होने पर हॉस्पिटल भेजा गया।

Advertisement