नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे। इस दौरान स्टेट हैंगर पर सिंधिया अपने काफिले से जैसे ही बाहर निकले, उसी दौरान काफिले में तैनात वज्र वाहन पर चढ़ते समय ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर नीचे सड़क पर गिर गये। सड़क पर गिरने की वजह से उन्हें सिर में चोट लगी। पीछे से आ रहे सिंधिया ने काफिले को रोक कर खुद अपने रुमाल से उस घायल सब इंस्पेक्टर की पट्टी की।
पढ़ें :- Bijnor News : मारुति वैन ने बाइक में मारी टक्कर,पति-पत्नी और छह साल की बेटी की मौत,टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा
वह जब तक वहां पर रुके रहे तब तक सब इंस्पेक्टर का ब्लड बंद नहीं हो गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सब इंस्पेक्टर के इलाज के लिए भेजने के निर्देश दिए। स्टेट हैंगर पर सिंधिया समर्थकों की जबरदस्त भीड़ थी। इस दौरान हर कोई सिंधिया से मिलना चाह रहा था।
पुलिस ने स्टेट हैंगर के अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया था। मौके पर पुलिस का बज्र वाहन भी सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल था। सिंधिया जैसे स्टेट हैंगर पर पहुंचे उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने किसी तरह उन्हें काफिले की गाड़ी तक पहुंचाया।
किसी राजनेता का ये अंदाज़ अच्छा लगता है, आज माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia जी ने भोपाल के अपने क़ाफ़िले के सामने चोट लगने वाले पुलिसकर्मी को इस तरह हौसला दिया।@ScindiaT pic.twitter.com/9s517tWttM
— Tushar Dwivedi (@TusharDwivediS) March 20, 2021
पढ़ें :- मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट
इसी दौरान जब सब इंस्पेक्टर काफिले के आगे चल रही वज्र वाहन में बैठने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान उसका हाथ फिसल गया और वह वज्र वाहन से नीचे गिर गया। सिंधिया स्टेट हैंगर से सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचे और उन्होंने सीएम के पौधारोपण के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद उनकी शिवराज के साथ मीटिंग भी है।