Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sudan Clash: सूडान संघर्ष में अब तक 413 लोगों की मौत, हजारों की संख्या में लोग घायल

Sudan Clash: सूडान संघर्ष में अब तक 413 लोगों की मौत, हजारों की संख्या में लोग घायल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Sudan Clash: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सूडान संघर्ष में भारी छती देखने को मिल रहा है अभी तक वहां पर  413 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई हजार लोग इससे प्रभआवित हुए हैं। उधर, संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी ने कहा कि बच्चे बड़ी कीमत चुका रहे हैं। तुर्की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि संघर्ष में अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं।

पढ़ें :- Rohit Sharma Last Match for MI: आज मुंबई की जर्सी में आखिरी बार दिखेंगे हिटमैन! लखनऊ के खिलाफ खेलना चाहेंगे यादगार पारी

WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूडान में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है और 3,551 लोग घायल हुए हैं।

इस मामले को लेकर हैरिस का कहना है कि, “सूडान में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार काम करना बंद करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या 20 है, जबकि 12 ऐसे अस्पताल और हैं जो कभी भी बंद किए जा सकते हैं।

वहीं, unicef के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा, “हमेशा की तरह लड़ाई बच्चों पर विनाशकारी प्रभाव डालती है। अब हमारे पास कम से कम नौ बच्चों के मारे जाने और कम से कम 50 के घायल होने की खबर है।

पढ़ें :- पटना के स्कूल में मिली 4 साल के बच्चे की लाश; गुस्साए लोगों ने तोड़-फोड़ के बाद लगाई आग
Advertisement