नई दिल्ली. भारत में Whatsapp के अचानक डाउन होने से इसकी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. इसके चलते हैं लाखों यूजर्स परेशान हैं. व्हाट्सएप डाउन होने से यूज़र कोई मैसेज भी नहीं भेज पा रहे हैं. वह कंपनी ने जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही है.
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI: आज राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
वेबसाइट्स या सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector पर 20,000 से ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप में दिक्कत आने की जानकारी दे चुके हैं और बड़े क्षेत्र में मौजूदा खामी ने यूजर्स को प्रभावित किया है. यूजर्स को मेसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन और ऐप के दूसरे हिस्सों में खामियां देखने को मिली हैं.
व्हाट्सएप के डाउन होने से यूजेस फेसबुक पर इसकी सेवाएं प्रभावित होने की बात लिख रहे हैं. इसके साथ ही ट्यूटर पर WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है.