Suicide Attack in Pakistan : पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला (Suicide Attack) हुआ है। इस हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। बता दें कि आत्मघाती हमले (Suicide Attack) के लिए एक तिपहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया है। यह रिक्शा सेना के वाहन से आकर भिड़ा और उसमें शक्तिशाली धमाका हुआ है। हमले में सात अन्य लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की मीडिया विंग ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जिला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (North Waziristan District Khyber Pakhtunkhwa Province) में आता है। जिले की मीर अली तहसील में पत्तासी चेकपोस्ट के पास यह हमला हुआ है। हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। यह जानकारी इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (Inter Services Public Relations Pakistan) ने दी है। सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के जवान व दो नागरिक हैं।
पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने जताया दुख, आतंक के खात्मे का संकल्प
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) ने इस आत्मघाती हमले पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया। हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को उनके घिनौने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
टीटीपी का संघर्ष विराम बेअसर
हाल ही में तहरीक-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के संघर्ष विराम के एलान के बावजूद कबायली जिलों में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं। इससे पहले चार जुलाई को भी इसी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।