जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या की जांच अब मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। जांच एजेंसी ने केस दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एनआईए (NIA) की टीम मामले की जांच शुरू कर देगी। केस को लेकर एनआईए (NIA) की टीम जयपुर भी जल्द आ सकती है।
पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित
बताया जा रहा है कि हत्याकांड में गैंगस्टर के जुड़े होने के चलते पूरे मामले की जांच NIA को दी गई है। NIA गैंगस्टर केस की जांच कर रही है, इसलिए उसके पास गैंगस्टरों से जुड़े कई इनपुट मौजूद हैं।