Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुनीता ने महारैली में पढ़ा सीएम केजरीवाल का पत्र, कहा-आइए मिलकर हम एक नया भारत बनायें

सुनीता ने महारैली में पढ़ा सीएम केजरीवाल का पत्र, कहा-आइए मिलकर हम एक नया भारत बनायें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में महारैली आयोजित की गयी है, जिसमें विपक्ष के सभी नेता संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और सीएम केजरीवाल का पत्र पढ़कर सुनाया।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-21 दिनों में जहां-जहां संभव होगा BJP को हराने के लिए प्रचार करूंगा

सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए पूछा कि, मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिए, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।

इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के पत्र को पढ़कर भी सुनाया। सुनीता केजरीवाल ने सीएम केजरीवाल ने पत्र ​पढ़ते हुए कहा कि, मुझे टूट-टूट कर नींद आती है, मैं भारत मां के बारे में सोचता हूं, भारत मां बहुत दुखी है, दर्द से कराह रही हैं। भारत को बहुत पीड़ा होती है जब—
जब लोगों को महंगाई के कारण 2 वक़्त की रोटी नहीं मिलती, जब बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती, जब लोगों को इलाज नहीं मिलता, जब बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं, जब सड़कें टूटी हुई है…तब भारत मां को बहुत ग़ुस्सा आता है जब कुछ नेता लच्छेदार भाषण देते हैं, अपने दोस्तों के साथ देश को लूटते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं भारत के 140 crore लोगों को आमंत्रित करता हूं, आइए मिलकर हम एक नया भारत बनायें, एक महान राष्ट्र का निर्माण करें। जहां सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा, लोगों को इलाज मिलेगा, जहां लोगों को 24 घंटे मुफ़्त बिजली मिलेगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: सीएम केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, देश भर में मुफ्त बिजली और फ्री शिक्षा समेत ये किए वादे
Advertisement