Sunny Deol Troll: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने 24 नवंबर को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद फिल्ममेकर के बेटे और अभिनेता अरमान कोहली ने पिता की याद में रविवार को प्रेयर मीट (Prayer Meet) रखी जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें , बीते रविवार को मुंबई के जुहू में राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के लिए प्रेयर मीट रखी गई। जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस दौरान गदर 2 एक्टर सनी देओल दारा सिंह के साथ नजर आए। एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रद्धांजलि देने के बाद हंसते हुए नजर आए।
सनी देओल की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां एक तरफ गम का माहौल बना हुआ है वहीं पाजी हंसते हुए मजाक करते हुए नजर आए। एक्टर के कान पर एक शख्स कुछ कहता है जिसे सुनकर सनी पाजी हंसने लगते हैं। वहीं दारा सिंह भी उनके साथ हंसते हुए दिखाई दिए।
सनी देओल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘तुमको शर्म आनी चाहिए किसी के मरने पर हंस रहे हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गम में तुम उस शख्स का मजाक उड़ा रहे हो।’ ‘एक ने लिखा, ‘किसी के मरने पर तुम्हें हंसी आ रही है।’ एक यूजर ने कहा कि- प्रार्थना सभा में कौन इतना हंसता है? बेशर्म।