Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतवा ब्रिगेड इस्लाम के नाम पर मुस्लिम बच्चों को अलगाववादी, कट्टरपंथी और बना रही है आतंकवादी : सुबुही खान

फतवा ब्रिगेड इस्लाम के नाम पर मुस्लिम बच्चों को अलगाववादी, कट्टरपंथी और बना रही है आतंकवादी : सुबुही खान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अधिवक्ता सुबुही खान (Subuhi Khan) ने कहा कि मैं सनातनी मुस्लिम हूं। उन्होंने कहा कि मेरा धर्म सनातन है और मजहब इस्लाम। सुबुही खान (Subuhi Khan) ने कहा कि पूरी दुनिया में केवल एक धर्म है और वह है सत्य सनातन धर्म।

पढ़ें :- हाथरस पहुंचे सीएम योगी ने पीड़ितों से की मुलाकात, कहा-पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है सरकार

बता दें कि सुबुही मंगलवार को बागपत में छपरौली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इस्लाम के नाम पर मुस्लिम बच्चों को अलगाववादी, कट्टरपंथी और आतंकवादी बना रहे हैं। भारत के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। मुसलमान बच्चों को हराम, हलाल के चक्कर में उलझाया जाता है। फतवा ब्रिगेड (Fatwa Brigade) उसकी सोचने समझने की क्षमता को खत्म कर देती है।

कहा कि एक लंबे समय तक ब्रेन वॉश होने के कारण वे मानसिक तौर पर इतना कमजोर हो जाते हैं कि कुछ लोग उन्हें आतंकवादी बना देते हैं। भारतीय मुसलमान बच्चे को समझना होगा कि हम भारत के समाज से अलग नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि मैं वृंदावन जाती हूं और कृष्ण भक्ति में झूमती हूं। श्रीराम राममन्दिर निर्माण (Shri Ram Ram Temple) के लिए भी उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी। कहा कि भारतीय मुसलमान को गर्व होना चाहिए कि हम रहीम, रसखान, दाराशिकोह, कबीर आदि की परंपरा वाले सनातनी मुसलमान हैं। हमारा धर्म सनातन है, पंथ इस्लाम है और संस्कृति हिंदू है।

पढ़ें :- Side effects of multivitamins: डेली करते हैं मल्टीविटामिंस का सेवन तो हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट
Advertisement