नई दिल्ली। न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह (Justice N. Kotishwar Singh) और न्यायमूर्ति आर महादेवन (Justice R Mahadevan) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली। दोनों न्यायमूर्तियों को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI ) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने शपथ दिलाई।
पढ़ें :- शिक्षा निदेशालय में लगी आग, 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी सशंकित,कहीं साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई आग?
फिर से 34 हुई न्यायाधीशों की संख्या
गौरतलब है, दोनों न्यायमूर्तियों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीश फिर से 34 हो गए, जो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में न्यायाधीशों की स्वीकृत अधिकतम संख्या है।
पहले इस अदालत के न्यायाधीश थे
पढ़ें :- Savarkar Defamation Case : ‘स्वतंत्रता सेनानियों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान न दें', राहुल की याचिका पर बोला SC
जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश एन कोटिश्वर सिंह (Jammu and Kashmir Chief Justice N Kotishwar Singh) मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश बन गए हैं। वहीं, न्यायमूर्ति महादेवन मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Justice Mahadevan Acting Chief Justice of Madras High Court) थे।