नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) के कई पदों पर आवेदन मंगाए हैं। ऐसे में ट्रांसलेशन का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार जूनियर ट्रांसलेटर के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन कराएगा। ऐसे में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन ही इन पदों पर होगा। मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट्स का अनुवाद चयनित उम्मीदवारों को इंग्लिश से संबंधित भाषा में करना होगा।
पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस ने कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
पदों का विवरण
हिंदी – 05
असमी – 02
बंगाली – 02
तेलुगू – 02
गुजराती – 02
ऊर्दू – 02
मराठी – 02
तमिल – 02
कन्नड़ – 02
मलयालम – 02
मणिपुरी – 02
उड़िया – 02
पंजाबी – 02
नेपाली – 01
कुल पदों की संख्या- 30
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का अंग्रेजी या संबंधित भाषा के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों का ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना अनिवार्य है।
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट जूनियर ट्रांसलेटर वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 फरवरी 2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवार 13 मार्च 2021 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
पढ़ें :- Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग व पूर्व कर्मियों के लिए शुल्क 250 रुपये है।