Suresh Raina Movie: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑल राउंडर सुरेश रैना अब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। रैना एक तमिल फिल्म में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीतते नजर आने वाले हैं। जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेला है। ऐसे में रैना को तमिलनाडु में लोग काफी पसंद करते हैं। जिसको ध्यान में रखकर ड्रीम नाइट स्टोरीज (डीकेएस) के बैनर तले बनने वाली तमिल फिल्म में रैना को लॉन्च करने की तैयारी है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने टीजर शेयर करते हुए सुरैश रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है। वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है- ‘DKS Production No1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है।’
टीजर वीडियो में सुरेश रैना फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीजर देखकर लगता है कि ये फिल्म क्रिकेट पर ही आधारित हो सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर लोगन हैं, जबकि प्रोड्यूसर श्रवण कुमार हैं। यह टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फैंस की ओर से ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।