गुलाब जल (Rose Water) के चौकाने वाले फायदे हैं। चेहरे को साफ करने के साथ साथ प्राकृतिक ग्लो लाता है। साथ ही गुलाब जल से चेहरा साफ करने से कील मुहांसे नहीं आते हैं।
पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
फेस की चमक बढ़ाने और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर लोग गुलाब जल का यूज करते हैं। यह स्किन केयर रूटीन के लिए काफी फायदेमंद होता है। गुलाब जल (Rose Water) को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने में हेल्प करता है। केसर के साथ गुलाब जल मिलाकर रूई पैड से अपने चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन मुलायम और चमकदार होती है।
गुलाब जल (Rose Water) को फेसपैक में मिलाकर लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है। चंदन, आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है यह स्किन को ठंडा करने में मदद करता है। चंदन और गुलाब जल का मिश्रण आपकी स्किन को बेहतर बनाने के साथ-साथ स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।
एलोवेरा जेल जल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी त्वचा की दिक्कतों को दूर करता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल (Rose Water) को मिक्स करके लगाने से आपके पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है और इससे बेदाग और शाइनी स्किन होती है। गुलाब जल का यूज क्लींजर के रूप में किया जा सकता है।
पढ़ें :- Nita Ambani jacket : नीता अंबानी की जैकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा , कीमत जान उड़ जाएंगे होश
कुछ लोग अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए गुलाब जल (Rose Water) का उपयोग पहले से ही करते भी है। इसके लिए आप एक कॉटल बॉल लें। इस पर गुलाब जल डालें और फिर चेहरे पर लगाएं।
इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी, धूल-मिट्टी और डर्ट रिमूव हो जाता है। चेहरे की स्किन की गहराई से सफाई होती है। इसलिए अगर आपको कैमिकल युक्त फेशवॉश या साबुन सूट नहीं करता है, तो नैचुरल रोज वॉटर से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं।
अधिकतर लोग अपने चेहरे के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है, आप सही मॉइश्चराइजर का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। तो इस स्थिति में आप गुलाब जल (Rose Water) से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा और स्किन में नमी बनी रहेगी। आप चाहें तो अपने मॉइश्चराइजर में गुलाब जल की 2-4 बूंद मिलाकर भी लगा सकते हैं।
पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल
गुलाब जल (Rose Water) एक बेहतर मेकअप रिमूवर के तौर पर काम करता है। रात को सोते समय मेकअप रिमूव करना बहुत जरूरी होता है। अगर हम मेकअप रिमूव नहीं करते हैं, तो इससे हमारी स्किन सांस नहीं ले पाती है।
जिसकी वजह से चेहरे पर मुहांसे आदि हो सकते हैं। अगर आपके पास मेकअप रिमूव करने के लिए कुछ नहीं है, तो घबराए नहीं। आप गुलाब जल (Rose Water) से अपने मेकअप को रिमूव कर सकते हैं। गुलाब जल मेकअप को अच्छी तरह से क्लीन कर सकता है। साथ ही स्किन से सारा डर्ट और गंदगी भी निकाल देता है।