मुंबई बोल: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa) के बीच तकरार किसी से छिपी नहीं है। दोनों के बीच लंबे समय से ही खटपट चल रही थी। कुछ दिनों पहले चारू असोपा (Charu Asopa) ने राजीव सेन (Rajeev Sen) पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
आपको बता दें, साथ ही उन्होंने आधिकारिक रूप पर तलाक लेने का ऐलान किया था। अब चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने नए ब्लॉग में एक बड़ा अपडेट दिया है।
चारू असोपा ने छोड़ा राजीव सेन का घर चारू असोपा (Charu Asopa) आखिरकार अब राजीव सेन से अलग हो रही हैं। इस फैसले के बाद उन्होंने राजीव का घर भी छोड़ दिया (also left Rajiv’s house) है।
चारू असोपा नये घर में हुई सिफ्ट
चारू असोपा ने इसका खुलासा अपने नए ब्लॉग के जरिए किया। जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट हो रही हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह उनके पिछले वीडियो पर आए नेगेटिव कमेंट्स से दुखी हैं।
चारू असोपा अपनी इस नई वीडियो में पैक्ड समान को देख रही है, जो कि एक कमरे में रखा है। वीडियो में वह कहती हैं कि, “बीती रात जब मैं सोने जा रही थी तभी मैंने ब्लॉग में आप सभी के कमेंट्स देखे। उन सभी नेगेटिव कमेंट्स को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। खैर कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मुझ पर खूब प्यार बरसाया।”
चारू असोपा आगे कहती हैं, “हर किसी का अपना विचार और धारणाएं होती हैं। मुझे उन्हें कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है। आपको कभी भी किसी को कुछ भी साबित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि सच को साबित नहीं करना है, आपको बस झूठ को साबित करना है। सच्चाई एक दिन सबके सामने जरूर आएगी”।