SUV लवर्स की फेवरेट गाड़ी Toyota Fortuner का नया एडिशन शोकेस हुआ है। इसका नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर गाज़ू रेसिंग स्पोर्ट एडिशन है। इस गाड़ी को जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने बैंकोक इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है। यह fortuner indonesia में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है।
पढ़ें :- Mahindra Test Drive : महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई टेस्ट ड्राइव को 15 नए शहरों में विस्तारित किया
नई फॉर्च्यूनर के रियर बंपर में भी कंपनी ने हल्का बदलाव किया है। कंपनी नए डिजाइन के fog lamp housing के साथ काफी स्पोर्टी फ्रंट बंपर ऑफर कर रही है। SUV में दिए गए 20 इंच के अलॉय वील गन-मेटल फिनिश और रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स के साथ आते हैं।
एसयूवी में सेफ्टी के लिए Dynamic Radar Cruise Control, Blind Spot Monitor and Red Cross Traffic अलर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। ये फीचर फॉर्च्यूनर के इंडियन वेरिएंट में नहीं मिलते।