Burari Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में शाम करीब 6:30 बजे चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई। हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों के बचाने के रातभर राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Burari Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में शाम करीब 6:30 बजे चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई। हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों के बचाने के रातभर राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें बिल्डिंग हादसे के बारे में शाम 6:58 बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली। डीसीपी उत्तरी दिल्ली राजा बंठिया ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि इमारत के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया।” हादसे के समय बिल्डिंग में मजदूर और उनके परिवार के करीब दस से 15 लोग मौजूद थे। बुराड़ी में बहुत बड़ा क्षेत्र अनियोजित बसा हुआ है। यहां पर संकरी गलियों और उनमें खड़े वाहनों के चलते अग्निशमन और मलबा उठाने वाले वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।
बुराड़ी बिल्डिंग हादसे में सात साल की बच्ची राधिका और 17 साल की साधना नाम की युवती मौत हो गई है। जबकि, घायलों में संजय (उम्र 28 साल), कृष्णा (उम्र 30 साल), ज्ञानु (उम्र 27 साल), रजनी (उम्र 26 साल), सिमरन (उम्र 10 साल), खुशी (उम्र 8 साल), लल्लू (उम्र 40 साल), सविता (उम्र 32 साल, सोनिया (उम्र 16 साल), प्रियंका (उम्र 14 साल), आकांक्षा (उम्र 6 साल) और अजय (उम्र 5 साल) शामिल हैं।
सीएम आतिशी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”
बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। https://t.co/fNc5kl3S3f
पढ़ें :- मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा, सरकार बनने पर होगी इसकी जांच...AAP सरकार पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
— Atishi (@AtishiAAP) January 27, 2025