UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना को लेकर अभियान चलाने जा रही है। 24 फरवरी से सपा इसको लेकर अभियान की शुरूआत करेगी। सपा के इस अभियान से पहले घमासान शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा।
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य
जातीय जनगणना की मांग करने वाले श्री @kpmaurya1 जी हफ्ते भर में ही अपने बात से पलट गये। आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया। सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था, लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 19, 2023
उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है,जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब मांग केवल 2024 में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा, पहले अखिलेश यादव जी (Akhilesh Yadav) समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें। वहीं, केशव मौर्य के इस बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पलटवार किया है।
पढ़ें :- UP by-election: सपा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जातीय जनगणना की मांग करने वाले केशव प्रसाद मौर्य जी हफ्ते भर में ही अपने बात से पलट गये। आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया। सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था, लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।