पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो::सोनीपत स्थित स्वर्णप्रस्थ पब्लिक स्कूल का सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। अपनी लगन एवं प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हरमनदीप सिंह ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसके अतिरिक्त चहक गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिनल सांगवान तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा का सबसे उत्कृष्ट पक्ष यह रहा कि परीक्षा परिणाम सत-प्रतिशत रहा। साथ ही चहक गुप्ता ने हिंदी विषय में 100 अंक लाकर पहली बार स्वर्णप्रस्थ को गौरवान्वित होने का सुअवसर दिया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
इस अविस्मरणीय अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रोहित पंडा, मुख्याध्यापक श्री एस.पी. सिंह, मुख्याध्यापिका श्रीमती मेघा कौशिक, बरसर श्री ओ.पी. कुमार, कोऑर्डिनेटर श्री अवधेश पालीवाल, हिंदी विभाग से अमरनाथ त्रिपाठी, सोनिया शर्मा, उषा भाटिया, मोनिका शर्मा, मीनू मालिक, वंदना सिंघल, सोनिया राणा, जीवन शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।