Swati Maliwal Video: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW chief Swati Maliwal) ने अपने बचपन का दर्द बयां करते हुए बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण (Sexual Abuse)करते थे। जिसके चलते वह घर में डर कर रहती थी। क्योंकि उनके पिता जब घर पर आते थे तो उन्हें पीटते थे।
पढ़ें :- UP News : महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने कुचला, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Swati Maliwal Video: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बयान बोलीं-'मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे, परिवार ने इस ट्रॉमा से निकलने में मदद की' pic.twitter.com/LlRNOy2C09
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 11, 2023
स्वाति ने कहा कि मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहने लगता था और वे खून से लथपथ हो जाती थी और रोती बिलखती रखती थी। उस संकट की घड़ी से निकलने में उनकी मौसी, नाना, नानी का काफी योगदान है। जिससे वे बाहर निकल सकी। वहीं आगे स्वाति ने कहा कि लेकिन मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है।
पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल
शनिवार (11 मार्च) को महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।
उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी। मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे। मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी।
बचपन डर के साए में बीता
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बातचीत के दौरान भी अपने संघर्ष के बारे में बताया कि अपनी बहन, मां और अपने साथ अक्सर होने वाली पिटाई और डर के माहौल में जिंदगी बिताने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता कब उनकी पिटाई कर दें, ये पता नहीं होता था। उन्होंने कहा था कि उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा की पीड़ा को झेलते हुए बीता था।
जापानी महिला को रंग लगाने वाली वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने होली की एक वायरल वीडियो पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है? हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।