लखनऊ। कल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले यूपी में बनी भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नेता ही नहीं अभिनेता भी मंच की शोभा बढ़ाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि हाल ही के दिनों में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम को भी यूपी सरकार के द्वारा न्योता भेजा गया है। कल पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ शपथ लेने जा रहे हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी योगी की दूसरी ताजपोशी के गवाह बनेंगे। इनके अलावा, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को भी आमंत्रित किया गया है। हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम को भी न्योता भेजा गया था। अभिनेता अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने समारोह में शामिल होने का न्योता भी स्वीकार किया है।
शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम में शपथ ग्रहण को भव्य तरीके से सजाया गया है। अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच हजारों मेहमानों के लिए हर छोटी-बड़ी सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। स्टेडियम में पहले से मौजूद कुर्सियों के अलावा 20 हजार अतिरिक्त कुर्सियां लगाई गई हैं।