नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कंपनी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल (Next Generation Model of Maruti Suzuki Swift) पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
भारत में अभी बिकने वाली Swift को Lightweight Heartech platform पर develop किया गया है। नए प्लेटफॉर्म में ज्यादा मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे ये मौजूदा मॉडल के मुकाबले में new Swift ज्यादा मजबूत और सुरक्षित होगी।
suzuki next generation Swift के Sport मॉडल को भी develop कर रही है। Next-Gen Suzuki Swift के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का Naturally-Aspirated Petrol Engine और mild hybrid system के लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।