Swordsman Bhavani Devi: अब भारतीय तलवारबाजी के कौशल का दुनिया लोहा मानेगी। भारतीय तलवारबाज़ओलंपियन भवानी देवी ने सोमवार को एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बनकर इतिहास रच दिया। भवानी देवी ने सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार के बावजूद कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। सेमीफाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की ज़ेनाब दयाबेकोवा से 14-15 से हारकर भवानी ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन व जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से हराया था।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। मेहता ने पीटीआई से कहा, ” यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया। वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी।”