Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prophet Controversy : जामा मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन, शाही इमाम बोले- ‘प्रदर्शनकारी हैं ओवैसी के लोग’

Prophet Controversy : जामा मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन, शाही इमाम बोले- ‘प्रदर्शनकारी हैं ओवैसी के लोग’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Prophet Controversy : दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ किया जा रहा है। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए लोग नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

इस प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से प्रदर्शन का कोई आह्वान नहीं किया गया था। कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) से विरोध का कोई आह्वान नहीं है। हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं? मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

Advertisement