नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज रद्द हो गई है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को ये टी20 सीरीज खेलनी थी। दरअसल, टी20 विश्वकप से पहले ये सीरीज बेहद ही अहम मानी जा रही थी। हालांकि, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर ये फैसला लिया गया है।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
गौरतलब है कि आईपीएल 14 के बायो बबल में कोरोना के केस सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया था। इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि आईपीएल के बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के बाकी मैचों को सितंबर के तीसरे सप्ताह के कराया जायेगा।
लिहाजा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 मैच को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज आयोजित नहीं की जा सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल 14 के पूरा होने के बाद एक हफ्ते या 10 दिनों के भीतर होगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज बाद में खेली जा सकती है।