T20 WC 2022 : टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज एक विकेट नहीं ले पाए और टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई और इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) रोने लगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
.@ImRo45 🥹
pic.twitter.com/H8WSMsK7MS — Charanism
(@RohitCharan_45) November 10, 2022
भारी मन के साथ वह मैच के बाद बात करने पहुंचे और कहा कि भारतीय टीम दबाव झेलने में नाकाम रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित अपने आंसू साफ कर रहे हैं। रोहित के यूं उदास देखकर उनके पास राहुल द्रविड पहुंचे और दोनों ने काफी देर तक बातचीत भी की।
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
बता दें कि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड में ना तो स्पिनर प्रभावी दिखे और ना ही तेज गेंदबाज। यही नहीं कोई भी गेंदबाज इस मैच में विकेट नहीं ले पाया और जोस बटलर व एलेक्स हेल्स को आउट करने में सफल नहीं रहा। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने सिर्फ 7.50 की इकानामी रेट से रन दिए जबकि भुवी ने 12.50, शमी ने 13.00, अश्विन ने 13.50 और हार्दिक पांड्या ने 11.30 की औसत से रन लुटाए।
इंग्लैंड की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 170 रन की पहले विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीम ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका होगा। इंग्लैंड की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई।